नैनीताल

ब्रेकिंग- नेक काम सांसद अजय भट्ट की धर्मपत्नी पुष्पा भट्ट ने कोरोना वारियर्स के लिए बनाए मास्क-सौंपे भाजपा शहर अध्यक्ष को।

हल्द्वानी
भाजपा नगर हल्द्वानी के द्वारा 35वें दिन 596 मोदी टिफिन (छोले-चावल) का वितरण नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल के द्वारा शहर के 15 वार्डों में किया गया इसके अलावा तीन मोदी राशन किट गरीब मजदूर परिवारों को वितरित की गई।


आज मोदी रसोई में सांसद नैनीताल उधम सिंह नगर अजय भट्ट की धर्मपत्नी श्रीमती पुष्पा भट्ट के द्वारा 300 मास्क अपने पुत्र दिग्विजय भट्ट के माध्यम से मोदी रसोई में नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल को सौंपे गए। तथा श्री भट्ट ने मोदी रसोई में पहुंचकर भोजन वितरण कार्यक्रम को संचालित कर जरूरतमंद लोगों को भोजन परोसा इस दौरान उन्होंने आम लोगोें से लॉक डाउन का पूरी तरह से पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग पर भी ध्यान देने की बात कही।
नगर अध्यक्ष विनीत अग्रवाल ने बताया कि मोदी टिफिन के माध्यम से हम नगर निगम कर्मचारियों, पुलिसकर्मियों और स्वास्थ्य सेवाओं मे लगे स्टाॅफ तथा अन्य कोरोना वॉरियर्स के लिए अच्छा भोजन उपलब्ध कराने की भी कोशिश कर रहे हैं।जिससे इस महामारी के दौर में इन कोरोना योद्धाओं का मनोबल हमेशा बढ़ा रहे।

Ad
To Top