नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऋषिकेश
राज्य में नाबालिग बच्चियों के शोषण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है ताजा घटना के अनुसार कोतवाली ऋषिकेश पर शिकायतकर्ता ने तहरीर देकर कहा कि मेरी नाबालिक पुत्री उम्र 15 वर्ष निवासी ऋषिकेश दिनांक 2 जनवरी 2021 की सायं घर से बिना बताए कहीं चली गई है, जो अभी तक वापस नहीं आई है।
इस संबंध में कोतवाली ऋषिकेश पर गुमशुदगी की धारा में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस द्वारा टीम गठित की गई ।
जिस पर गठित टीम द्वारा गुमशुदा लड़की के साथियों और परिवारजनों से पूछताछ की गई व दिनांक 2 जनवरी को लड़की के घर से निकलने वाले रास्तों/ दुकानों/संस्थानो आदि पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से निरीक्षण के बाद बीते रोज मुखबिर की सूचना पर कैनाल गेट गोल चक्कर आईडीपीएल के पास से उपरोक्त गुमशुदा लड़की को सकुशल बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम अमन उर्फ कोशिंदर पुत्र हरेंद्र सिंह उम्र 21 वर्ष, निवासी 93 नेकपुर, जहांगीरपुर, बुलंदशहर उत्तर प्रदेश बताया पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया ।