उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–:नगर निगम के भ्रष्टाचार पर बोलेAICC सदस्य सुमित हृदयेश, हुआ बड़ा गोलमाल,

हल्द्वानी


कोरोना काल में हल्द्वानी नगर निगम के द्वारा प्रयोग में आने वाले सामान की खरीद को लेकर आज स्वराज आश्रम में कांग्रेस ने प्रेस वार्ता कर सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई सूचना के बाद नगर निगम की पोल खोल दी तथा आरोप लगाते हुए कहा कि नगर निगम ने कोरोना काल में जनता के पैसे का जमकर दुरुपयोग किया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अब मदरसों में गूंजेगें संस्कृत के श्लोक, ऐसे हो रही है तैयारी।।

कांग्रेस नेता एवं एआईसीसी सदस्य सुमित हृदयेश ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि सूचना के अधिकार पर मांगी गई जानकारी के बाद यह पाया गया कि जो सामान कोरोना काल के दौरान नगर निगम ने खरीदा उसने भारी मात्रा में घोटाला किया गया है सुमित हृदयेश ने कहा कि कांग्रेस नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर उसको हमेशा नगर निगम को घेरती रही लेकिन इस संकट की घड़ी में जिस तरह से नगर निगम ने जनता के पैसे का दुरुपयोग किया वह एक गंभीर मामला है सुमित हृदयेश ने कहा कोरोना काल के दौरान नगर निगम द्वारा खरीदे गए मास्क, सैनिटाइजर, रिफ्लेक्टर जैकेट, पेंडल डिस्पेंसर , सर्जिकल डिस्पोजेबल बॉडी प्रोटेक्शन किट, ग्लव्स बैटरी स्पेयर, ऐसे अनेक सामान की खरीद की गई जिसमें पांच गुने से लेकर 10 गुना अधिक रकम का भार निगम पर पड़ा सुमित हृदयेश ने कहा कि जिस तरह से मनमानी की गई है उससे लगता है कि 35 लाख से अधिक का इस नगर निगम में भ्रष्टाचार हुआ है।उन्होंने तथा सभी कांग्रेसियों ने एक स्वर से मेयर के इस्तीफे की भी बात की।

To Top