नैनीताल।
हर वर्ष लगने वाला नंदा सुनंदा महोत्सव की तैयारियों को लेकर रामसेवक सभागार में एक बैठक में वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 के दौरान इसको मनाए जाने को लेकर चर्चा हुई। इस वर्ष मां नंदासुनंदा का 117वां महोत्सव मनाया जाना है जिसके आयोजक अध्यक्ष मनोज साह ने कहा कि सर्वसम्मति से इस वर्ष नंदा देवी महोत्सव पंचमी 23 अगस्त, से प्रारंभ होकर 26 अगस्त को नंदा अष्टमी के दिन मां नंदा सुनंदा के दर्शन होंगे। 28 अगस्त को दसवीं के दिन नंदा देवी की मूर्तियों का विसर्जन किया जायेगा। मेले में सभी धार्मिक अनुष्ठान, पारंपरिक विधि-विधान से किए जाएंगे। महासचिव जगदीश बवाडी ने बताया मेले का स्वरूप उस दौरान की परिस्थितियों के अनुरूप शासन व प्रशासन के दिशा निर्देशों अनुसार पूरी तरह पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मेले के सभी अनुष्ठान लाइव टेलीकास्ट के जरिये भक्तों को दर्शन कराये जाएंगे। कोविड-19 के सभी नियमों का पालन किया जाएगा।




