अल्मोड़ा

ब्रेकिंग–: नंदा देवी पौराणिक मंदिर पुर्न निर्माण कार्य प्रारंभ

Almora

अल्मोड़ा नगर में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने सोमवार को ऐतिहासिक एवं पौराणिक महत्व के नन्दा देवी मंदिर में 69.11 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले गीता भवन के पुर्ननिर्माण एवं संरक्षण कार्य का शिलान्यास किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित श्री चौहान ने यहां कहा कि अल्मोड़ा का नन्दा देवी मंदिर सम्पूर्ण विश्व में लोगों की आस्था का प्रमुख केन्द्र है।
उन्होंने कहा कि गीता भवन के निर्माण से सांस्कृतिक नगरी के निवासियों को सांस्कृतिक गतिविधियों के लिये एक पृथक मंच मिल जाएगा।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय टम्टा ने कहा कि हम सबके प्रयासों के कारण ही आज गीता भवन की आधारशिला रखी गयी है और यह हम सबके लिए गर्व की बात है।
इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा, अपर जिलाधिकारी बी.एल फिरमाल, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण निर्माण विभाग नितिन पाण्डे सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उन्होंने कहा कि इस भवन को दो मंजिला बनाया जा रहा है जिसमें मीटिंग हाल, सन्ट्रेल हाॅल, ग्राउण्ड हाल है।

Ad Ad
To Top