उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–:दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक नदी में बहा अब कल होगा तलाशी अभियान ।

देहरादून
दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने आया युवक पानी के तेज बहाव में बह गया इस घटना के बाद साथियों ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की काफी ढूंढ खोज की लेकिन वाह युवक नहीं मिल सका।
चौकी डाकपत्थर को सूचना मिली कि एक युवक अपने 03 दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने डाकपत्थर आया था जहाँ नहाते समय युवक यमुना नदी में बह गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए क्षेत्राधिकारी विकासनगर ने चौकी प्रभारी डाकपत्थर मय पुलिस बल ,जल पुलिस व फायर सर्विस को मौके पर पहुंच युवक की तलाश करने के निर्देश दिए । लेकिन काफी तलाश करने के बाद भी युवक का पता नहीं चल पाया ।
जानकारी करने में पता चला कि उक्त युवक का नाम हन्नी प्रजापति पुत्र विजय कुमार निवासी कुमार मंडी यमुना कॉलोनी देहरादून उम्र 23 वर्ष है जो अपने तीन मित्रों मुकेश निवासी कुमार मंडी यमुना कॉलोनी देहरादून , मनीष व मयंक निवासी विकास नगर गुरुद्वारा गली देहरादून के साथ पिकनिक मनाने कट्टा पत्थर आया था, जहां नहाते वक्त हन्नी प्रजापति नदी के बहाव में बह गया , जिसकी काफी तलाश जल पुलिस, फायर सर्विस की सहायता से की गई, लेकिन शव बरामद नहीं हो सका। पुलिस के अनुसार अब कल प्रातः पुनः एसडीआरएफ, जल पुलिस फायर सर्विस के सहायता से शव की तलाश की जाएगी।

Ad Ad
To Top