नैनीताल।
कोविड-19 नोबेल कोरोनावायरस वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते 106 दिनों से बंद तल्लीताल के राजभवन रोड स्थित संत फ्रांसिस कैथोलिक होम चर्च को रविवार से भक्तजनों से लिए खोल दिया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने पूरी तरह से समाजिक दूरी का पालन करते हुए धार्मिक कार्यक्रम में भाग लिया।

रविवार को चर्च खोलने के बाद फादर जेरम ने मिस्सा की पूजा की जिसमें उनके पल्ली के सभी इसाईयों समुदाय ने भाग लिया। इस दौरान जहां सामाजिक दूरी का पालन किया गया तथा सभी लोग मास्क पहनकर गए थे।
इसके अलावा सरकार की ओर से जारी निर्देशों के तहत
ही धर्म प्रेमियों को प्रवेश की अनुमति दी गई। इस
मौके पर फादर जेरम ने कहा कि चर्च को 106 के दिन के बाद भक्तों के लिए खोला गया है। इस मौके पर फादर मनीष तथा अन्य लोग मौजूद थे।




