उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: ड्रोन से हो रही है निगरानी माइक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोन पर है तीसरी आंख।

कन्टेन्टमेंट जॉन में ड्रोन से निगरानी।
कालाढुंगी।

नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 वैश्विक महामारी से निपटने के लिए प्रशासन ने प्रयास तेज करते हुए कालाढूंगी में एतिहाद बरतना तेज कर दिया है

वर्तमान में चल रहे कोविड 19 कोरोना के संक्रमण को देखते हुए कालाढूंगी क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 3 व 4 की एक एक गली को 4 अगस्त से माइक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोन घोषित किया गया है । जिसमे मंगलवार को ड्रोन द्वारा दोनों वार्ड की दोनों लाइनों में निगरानी की गई ड्रोन में माइक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोन में घर से बाहर घूम रहे व उसके बाहर घूम रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है चिन्हित उन व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी इसलिए सभी को हिदायत भी दी गई कि माइक्रो कन्टेन्टमेन्ट जोन से अनावश्यक व बिना पास के बाहर न निकले व आदेश निर्देशों का पालन करें ।

Ad Ad
To Top