उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: डंपर की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में कोहराम, प्लाईवुड फैक्ट्री मे था कर्मचारी।।

रामनगर।

रामनगर में दर्दनाक हादसा डंपर की चपेट में आकर श्रमिक की मौत। परिजनों में मचा कोहराम। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पीरुमदारा क्षेत्र में प्लाईवुड फैक्ट्री के श्रमिक की डंपर वाहन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)नैनीताल की श्रेया को मिला अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड ।।

प्रभारी निरीक्षक अबुल कलाम ने बताया कि ग्राम पापड़ी में स्थित एक फैक्ट्री में कालाढूंगी निवासी संजय कुमार 24 वर्ष पुत्र मथुरा राम मजदूरी करता था। सोमवार की शाम इस फैक्ट्री में एक डंपर वाहन जो उप खनिज से भरा हुआ था। वाहन फैक्ट्री में चालक द्वारा बैक करने के दौरान संजय इसकी चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए नगर के एक प्राइवेट अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन घायल संजय को उपचार के लिए काशीपुर अस्पताल ले जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  (मौसम अपडेट)इस दिन से करवट लेगा मौसम,जाने देश का मौसम।

घटना के उपरांत परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

कोतवाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों द्वारा तहरीर मिलने के उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Ad Ad
To Top