उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-: ट्रेन से उतरने की हड़बड़ी में कई एटीएम ट्रेन में छूटे,यात्री की उड़ी नींद, RPF के जवान ने सौंपा सकुशल वास्तविक व्यक्ति को,

काठगोदाम
हड़बड़ी एवं जल्दबाजी एक युवक को लाखों का चपत लगा देती यदि समय रहते रेलवे सुरक्षा बल के कॉन्स्टेबल ने तत्परता नहीं दिखाई होती तो कोई भी व्यक्ति एटीएम के माध्यम से कार्ड धारक को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकता था घटनाक्रम के अनुसार 7 सितंबर को हावड़ा से चलकर 03019 बाघ एक्सप्रेस ट्रेन जैसे ही काठगोदाम स्टेशन पर पहुची तो चेकिंग के दौरान गाड़ी के कोच नंबर एस-3 के वर्थ पर एक होल्डर बैग कांस्टेबल राकेश कुमार चौधरी को मिला बैग की जांच में एक यूनियन बैंक का एटीएम कार्ड व एक वीजा कार्ड, भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम कार्ड व एक क्रेडिट कार्ड तथा एक बैंक आफ बडौदा का एटीएम कार्ड एवं एक आधार कार्ड मिला जिसमें अमित कुमार रस्तोगी पुत्र सतीश कुमार रस्तोगी निवासी शाहमरूफ वार्ड नं0-68 थाना गोरखपुर जिला गोरखपुर का अंकित था मोबाइल फोन नंबर ना होने के कारण रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक रणदीप कुमार ने इसकी सूचना रेसुब गोरखपुर में तैनात उप निरीक्षक को दी जहां पर जांच पड़ताल के बाद उक्त बैग के वास्तविक स्वामी का पता चला जिसके बाद शनिवार को पहुंचे अमित कुमार रस्तोगी ने काठगोदाम पहुंचकर अपने वास्तविक कागजात दिखाएं तथा सभी एटीएम कार्ड एवं बैग रेलवे सुरक्षा बल से प्राप्त किया इस दौरान उन्होंने बताया कि मै हल्द्वानी मे जल्दबाजी मे उतरते समय अपना कार्ड होल्डर बैग जिसमे कई बैंको के एटीएम कार्ड एवं आधार कार्ड थे जिन्हें जल्दी बाजी में मैं अपनी सीट पर ही भूल गया। अपने एटीएम कार्ड को सही सलामत पाकर रेल यात्री ने काठगोदाम रेलवे सुरक्षा बल का आभार जताते हुए धन्यवाद दिया तथा चैन की सांस ली ।

Ad Ad
To Top