उत्तरकाशी

ब्रेकिंग–:जिला बार एसोसिएशन की मतदाता सूची जारी,कुल 326 अधिवक्ता करेंगे अपने मतदान का उपयोग ।।

जिला बार एसोसिएशन की मतदाता सूची जारी कुल 326 अधिवक्ता करेंगे अपने मतदान का उपयोग।

नैनीताल

जिला बार एसोसिएशन की मतदान सूची सोमवार को जारी कर दी गयी मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश चंदोला ने बताया कि वर्ष 2021 के चुनाव में जिला बार से जुड़े कुल 326 अधिवक्ता अपने मतदान का प्रयोग करेंगे उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 में यह संख्या 298 थी जो अब बड़कर 326 हो गयी है इसके साथ ही सोमवार को ही नामांकन वापसी की अंतिम तिथि भी समाप्त हो गयी लेकिन किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नही लिया है अब मंगलवार को नामांकन प्रपत्रों की जांच की जायेगी एसोसिएशन मे अध्य्क्ष,सचिव,कनिष्ठ उपाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सहित कुल मिलाकर 7 विभिन्न पदों पदों पर प्रत्याशियो का चुनाव होना है वही वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजय सुयाल संयुक्त सचिव के दो पदो पर उमेश कांडपाल व किरन आर्य सहित ऑडिटर पद पर मेघा उप्रेती (सुयाल) का निर्विरोध निर्वाचन तय है इस दौरान सहायक चुनाव अधिकारी बीके सांगुड़ी,प्रमोद बहुगुणा ,शंकर चौहान मुकेश चंद्र ,शिवांशु जोशी कार्यालय सहायक गौतम कुमार मौजूद रहे।

To Top
-->