देश

ब्रेकिंग, जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 425 वाहनों का चालान, 80 वाहन किए गए सीज।

हल्द्वानी-

मंगलवार को जिलाधिकारी श्री सविन बंसल तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा के दिये गये निर्देशन में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लाॅकआउट तथा धारा- 144 होने पर नियमों का उल्लंघन करने के कारण बडी कार्यवाही अमल मे लाई गयी। जिले मे एमवी-एक्ट के अन्तर्गत 425 चालान किये गये तथा 80 दोे पहियां एव चौपहियां वाहनो का लाॅकआउट तथा धारा- 144 का उल्लंघन करने पर सीज किया गया। धारा- 144 का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व 15 अभियोग पंजीकत किये गये तथा 75 लोगों को पाबंद किया गया, 81-पुलिस एक्ट के अन्तर्गत कुल 21 चालान किये गये।

Ad
To Top