अन्य

ब्रेकिंग:- जिम एवं खेलकूद कारोबारी, जुड़े देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल से, हल्द्वानी में दी अहम जिम्मेदारी ।

हल्द्वानी
,देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल ने खेलकूद व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों को संगठन से जोड़ने के लिए जिम,क्रिकेट,

बास्केटबॉल,फुटबाल सहित अन्य खेलों से जुड़े लोगों के लिए खेलकूद प्रकोष्ठ का गठन किया है,देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता हरजीत सिंह चड्डा के अनुमोदन पर हल्द्वानी महानगर खेलकूद प्रकोष्ठ का गठन करते हुए हल्द्वानी दुर्गा सिटी सेंटर स्थित जिम स्वामी श्री विक्की संधू को मुख्य संयोजक, व भोटिया पड़ाव स्थित जिम स्वामी श्री विवेक मर्तोलिया को सहसंयोजक बनाया गया है,प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने दोनों के मनोनयन किया है,कुंवर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिम व खेलों से जुड़े कारोबारियों को भी काफी नुक़सान हुआ ,इस व्यवसाय से जुड़े कारोबारियों ने संगठन से जुड़ने की इच्छा जाहिर की थी जिसको हमने पूरा कर दिया,अभी संगठन केवल हल्द्वानी के लिए प्रकोष्ठ का गठन किया है,धीरे धीरे इसका विस्तार होगा,खेलकूद जिम से जुड़े कारोबारियों ने प्रकोष्ठ के गठन का स्वागत किया है,विक्की संधू व विवेक मर्तोलिया ने अपने मनोनयन पर देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल का आभार जताते हुए प्रकोष्ठ को मजबूत करने का संकल्प लिया,प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,हरजीत सिंह चड्ढा, राजकुमार सिंह नेगी जगमोहन चिलवाल उमेश सुयाल श्याम कृष्ण उप्रेती अचिंत वीर सिंह नरेन्द्र भोरेयाल पंडित दया किशन शर्मा मुकेश बेलवाल,रमेश जोशी,घनश्याम वर्मा, युवा जिला अध्यक्ष अतुल गुप्ता कमल मेहरा ने बधाई दी है,

Ad
To Top