उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग, जनपद में आधार केंद्र संचालन पर लगी रोक डीएम सविन बंसल ने दिए निर्देश, कोरोना वायरस के चलते लिया गया फैसला।

नैनीताल

कोरोना वायरस संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने जनपद में आधार केन्द्रों के संचालन पर अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। जारी आदेश मे जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना वायरस के विश्व भर में प्रकोप के कारण एपीडेमिक डिजीज अधिसूचित कर दिया हैै। वर्तमान स्थित के दृष्टिगत इस संक्रमण के पूर्ण नियंत्रण हेतु कार्यवाही की नितांत आवश्यकता है। अतः जनहित एवं जनस्वास्थ्य के दृष्टिगत जनपद के क्षेत्रान्तर्गत समस्त आधार पंजीकरण केन्द्र जो कि तहसील, खण्ड विकास कार्यालय, पोस्ट आफिस, बैंकों, बीएसएनएल कार्यालयों, राजकीय विद्यालयों व अन्य संस्थान में स्थापित हैं का संचालन अग्रिम आदेशों तक बन्द किये जाते है। उन्होंने जनपद के सभी उप जिलाधिकारियों तथा लीडबैंक प्रबन्धक को निर्देश दिये है कि जारी आदेश का सम्बन्धित संस्थाआंे से अनुपालन कराया जाए।

Ad
To Top