उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: जंगल में बेच रहे थे शराब वन कर्मचारियों ने किया विरोध तो की मारपीट, मामला दर्ज, हुए गिरफ्तार।

लालकुआं।
जंगल में शराब बेच रहे युवकों को वन कर्मचारियों द्वारा रोकना महंगा पड़ा आक्रोशित शराब तस्करों ने वन कर्मचारी के साथ मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया बाद में हो-हल्ला होने के बाद ग्राम वासियों की मदद से दोनों शराब तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के गौला रेंज के इमली घाट क्षेत्र मे वन कर्मचारी गेटकीपर उमेद सिंह रावत अपने साथियों के साथ गश्त पर थे तभी सुंदर सिंह बिष्ट पुत्र शेर सिंह बिष्ट तथा दीपक पांडे पुत्र दिनेश चंद्र पांडे निवासी ग्राम शास्त्री नगर प्रथम बिंदुखत्ता को रोकने का प्रयास किया तो इमली घाट गेट पर उन दोनों ने उसके साथ मारपीट कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की तथा मारपीट व जान से मारने की धमकी दी बाद में साथियो तथा गांव वालो की सहायता से उन्हें पकड़ लिया तथा पुलिस को सौंप दिया।
लालकुआं पुलिस ने उन दोनों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 216/ 20 व217/20 धारा 332 353 506 ipc व धारा 60/72 आबकारी अधिनियम मे पंजीकृत कर दोनों को न्यायालय में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रही थी
पुलिस ने दोनों के कब्जे से 99 पाउच अवैध कच्ची शराब, और एक मोटरसाइकिल संख्या यूके 04 एन 0 861 पैशन प्रो कब्जे में लेकर सीज कर दी।

Ad
To Top