कालाढूंगी।
चोरी के माल के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार। कालाढूंगी थाना अध्य्क्ष दिनेश नाथ महन्त ने जानकारी देते हुए बताया की द ग्रेट वालिया, निवासी रामनगर तथा जीतू कंबोज, निवासी-धमोला द्वारा थाना कालाढूंगी में लिखित तहरीर दी कि वह कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान कई दिनों से व अपने माल स्टॉक तथा अपने घर में नहीं जा पाए थे जब उन्हीने 23 जुलाई को स्टॉक तथा घर में जाकर देखा तो वहाँ स्टॉक का ताला तोड़कर तथा घर का ग्रिल तोड़कर अज्ञात चोरो द्वारा घर में रखा सामान ए.सी., पानी की मोटर,पंखे,इनवर्टर, गैस सिलेंडर, कुर्सियां आदि चोरी कर ले जाने की लिखित तहरीर दी गयी थी धारा- 380,457 में मुकदमा दर्ज कर विवेचना उ0नि0 दिनेश चन्द्र जोशी चौकी प्रभारी बैलपड़ाव के सुपुर्द की गयी। चोरी की उक्त घटना के क्षेत्राधिकारी रामनगर के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष कालाढूंगी के दिशा-निर्देशन में प्रभारी चौकी बैलपड़ाव एवं उ0नि0 मनोज कुमार चौकी बैलपड़ाव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।दौराने विवेचना पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा उक्त चोरी के संबंध में सुरागरसी-पतारसी कर गुरप्रीत सिंह, पुत्र-मेजर सिंह, निवासीबन्दरजुड़ा बैलपड़ाव कुलदीप, पुत्र श्रवण सिंह, निवासी-इत्तवा बन्नाखेड़ा बाजपुर ऊधम सिंह नगर।सतपाल सिंह, पुत्र-काबुल सिंह, निवासी-पत्तापानी बैलपड़ाव को चोरी किए गए माल 2 ऐसी, 1 पानी की मोटर, 1 इनवर्टर, 1 इनवर्टर की बैटरी, 1 वॉल फैन ,3 पंखे, 1 एयर गन , 5 कुर्सियां,1 गैस सिलेंडर सहित मय चोरी में प्रयुक्त की गई दोनों मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। माल बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 की बढ़ोतरी की गई है। तीनो अभियुक्त को न्यायालय पेश किया गया है पुलिस टीम में चौकी प्रभारी दिनेश जोशी, बैलपड़ाव उप नि0 मनोज कुमार चौकी बैलपड़ाव -कानि0 हरपाल चौकी बैलपड़ाव कानि0 हरीश सिंह चौकी बैलपड़ाव कानि0 राजेश सिंह चौकी बैलपड़ाव सम्मिलित रहे।