काशीपुर
– चीन द्वारा भारती लोय सैनिकों पर किए गए हमले का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते आज काशीपुर में धर्म यात्रा महासंघ के नेतृत्व में चीन का पुतला फूंका और उसके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
आपको बता दें कि मंगलवार देर साय भारत चीन सीमा पर चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर योजनाबद्ध तरीके से हमला कर दिया। जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। चीन के हमले की खबर सुनते ही लोगों में आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते आज काशीपुर के महाराणा प्रताप चौक पर धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसका पुतला आग के हवाले किया। इस दौरान धर्म यात्रा महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री कृष्ण कुमार अग्रवाल ने बताया कि चीन द्वारा साजिश रचते हुए इस कायराना हरकत को अंजाम दिया गया है, जिसका भारतीय सेना ने भी मुंह तोड़ जवाब दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत के सम्मान को न झुकने देने के फैसले का समर्थन करता है ओर उनके साथ खड़ा है।