शराब के नशे में शारदा नदी को पार करते समय नदी के तेज बहाव में बहा नेपाली व्यक्ति, जनपद चम्पावत पुलिस के जवानों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए नदी के तेज बहाव के बीच 300 मी0 दूरी से बचाया गया बहता हुए व्यक्ति
चंपावत
चंपावत पुलिस के जांबाज़ जवानों ने घुप अंधेरे में अभियान चलाते हुए नदी में डूबते हुए एक व्यक्ति को सकुशल रेस्क्यू कर बचाया जांबाज़ पुलिसकर्मियों की इस बहादुर की हर जगह सराहना की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत शारदा घाट टनकपुर नदी के रोखड़ से एक व्यक्ति नेपाल राष्ट्र से शार्ट कट नदी के रास्ते भारत की ओर प्रवेश कर रहा था अचानक वह व्यक्ति नदी के तेज बहाव में लगभग 250- से करीब 300 मी0 दूरी तक बह गया था ।
शारदा घाट टनकपुर में ड्यूटी में तैनात जनपद चम्पावत जल पुलिस के जवानों एवं पी0ए0सी0 के जवानों द्वारा जब उक्त व्यक्ति को बहते हुए देखा तो त्वरित राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए रात्रि अन्धेरे में डुबते/बहते हुए व्यक्ति को नदी के तेज बहाव के बावजूद 250- से 300मी0 दूरी से सकुशल निकाल कर उसको प्राथमिक उपचार दिया।
प्राथमिक उपचार के बाद उक्त व्यक्ति ने अपना नाम हरी किशन ठग्गुना पुत्र नर बहादूर, निवासी जलारी, वार्ड न0 08, जिला कन्चनपूर नेपाल बताया पूछताछ में उसने बताया कि उसके द्वारा अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन कर शराब के नशे के कारण वह मुख्य मार्ग जो कि रोखड़ से काफी दूरी पर था पैदल वहा नही जा सका था तथा नशे की हालत में ही वह शॉटकट नदी के रास्ते भारत की ओर आने लगा तथा नदी के तेज बहाव में नदी में बह गया।
जनपद चम्पावत पुलिस द्वारा हरी किशन को प्राथमिक उपचार के बाद काउन्सलिंग कर नेपाल पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया।
