नैनीताल
सिविल जज(सी.डि.)/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल इमरान मौ0 खान ने बताया कि माननीय सदस्य सचिव उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार घरेलू हिंसा मामलों में विधिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु अधिवक्ता श्रीमती बंसती बिष्ट मो.न. 9759157200, श्री नवीन चन्द्र मो.न. 9411538334 व पीएलवी श्रीमती नीमा जोशी मो.न. 9412135043, श्रीमती उमा भण्डारी मो.न. 9410375486 को नियुक्त किया गया है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया कि नामित अधिवक्ता एवं पीएलवी टेलीफोन,मोबाईल व व्हटसप के माध्यम से घरेलू हिंसा के पीडितों को विधिक सहायता एवं कानूनी जानकारी उपलब्ध करायेगे साथ ही पक्षकारों की काउंसिलिंग भी करेगें।