अन्य

ब्रेकिंग, गौरक्षा धाम की मदद को आए सांसद अजय भट्ट, कहा गोवंश पशुओं के लिए चारे की नहीं होने दी जाएगी कमी।

Uttrakhand City news.com की खबर का संज्ञान लेते हुए गौरक्षा धाम की मदद को आगे आए सांसद अजय भट्ट।
कहा हल्दूचौड़ स्थित गौशाला में नहीं होने देंगे चारे पशु आहार की कमी
लोगों से किया गोवंश की रक्षा में आगे आने का आह्वान

हल्दूचौड़ परमा स्थित हरे कृष्णा आश्रम गौरक्षा धाम मैं लाकडाउन के बीच चल रहे संकट के दौरान सांसद अजय भट्ट संकटमोचक की भूमिका में नजर आ रहे हैं ऐसा सांसद अजय भट्ट के प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती द्वारा दी गई सूचना के आधार पर कहा जा सकता है गौरतलब है कि गौरक्षा धाम के प्रबंधक रामेश्वर दास ने एक मार्मिक अपील के तहत लाक डाउन के चलते गोवंशीय पशुओं को हो रही दिक्कतों का हवाला दिया था विभिन्न प्रचार माध्यमों के जरिए बताया गया था कि लगभग 1000 गौवंश की यहां पर सेवा की जा रही है लाक डाउन के चलते चारा पशु आहार इत्यादि का अभाव होने लगा है प्रबंधक समेत आश्रम के सभी सेवक इस बात को लेकर बेहद चिंतित दिखाई दे रहे थे कि कहीं भूसे और चारे की कमी से गोवंश को अकाल मौत का सामना ना करना पड़ जाए बहरहाल सांसद अजय भट्ट ने इस मामले में बेहद संवेदनशीलता दिखाते हुए जिलाधिकारी नैनीताल को वस्तु स्थिति से अवगत कराने का अनुरोध किया जिलाधिकारी द्वारा एक टीम को भेजकर गौरक्षा धाम की स्थिति का आकलन किया गया इधर सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण खाती के हवाले से बताया गया है कि सांसद अजय भट्ट ने भरोसा दिलाया है कि किसी भी कीमत पर गोवंश को भूखे नहीं मरने दिया जाएगा उन्होंने क्षेत्रवासियों से भी आह्वान कर कहा है कि गोवंश की रक्षा में सभी लोगों को आगे आना चाहिए

Ad
To Top