पंतनगर।
नगर कांग्रेस कमेटी पंतनगर ने गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की कायराना हरकत की निंदा करते हुए हमले में शहीद हुए भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। शहीद चौराहे पर आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा मे मोमबत्ती जलाकर शहीदों की आत्मा की शांति व उनके परिवारों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की। साथ ही चीन सरकार का पुतला फूंककर आपका रोष वयक्त किया। भाजपा की मोदी सरकार से मांग की गई कि भारतीय सैनिकों शहादत का बदला ले, चीनी सेना के कब्जे वाली भारतमाता की जमीन को खाली कराएं और चीनी सामान के आयात पर प्रतिबंध लगाया जाए। वहां पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, इंटक जिला अध्यक्ष जनार्दन सिंह, प्रदेश सचिव विनोद कोरंगा, डॉक्टर महेन्द्र शर्मा, खड़क सिंह टाकुली, मनोज सिंह, प्रभाकर जोशी, अनुराधा जोशी, विमला चौहान, रवि कुशवाहा, राजपाल सिंह, मनोज प्रताप सिंह, शुभम खन्ना, गुरप्रीत सिंह गिल, शिवेंद्र चौहान, डॉक्टर बी एन महतो, चन्द्र चौहान, रूपा आर्य, लाईक अहमद, हसन, अतुल वर्मा अजीत यादव, सुजीत, शकील, हाकिम, चन्द्र शेखर बच्खेती, अनूप सिंह, आदि उपस्थित थे।