नगर में बिना मास्क के आवागमन कर रहें लोगों के काटें चालान
गदरपुर।
कोविड-19 के दौरान प्रशासन के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस टीम सख्त कार्यवाही कर रही हैं। गुरुवार को उपनिरीक्षक जगदीश चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में एसपीओं टीम सहित बाजार में बिना मास्क के आवागमन करने वालों लोगों के खिलाफ चालान काटें गयें। वही एसआई तिवारी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी व थानाध्यक्ष महोदय के निर्देशन में एसपीओं टीम की सहायता से चैकिग अभियान क्षेत्र में चलाया गया हैं इसके तहत प्रतिष्ठानों पर सोशल डिस्टेन्श का पालन न करवाने वालें दुकानदारों के खिलाफ व बिना मास्क के बाजार में घूमने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त होे गयी हैं। वही आज एसआई द्वारा बिना मास्क के बाजार में घूम रहें करीब 44 लोगों के खिलाफ 250 रुपयें के हिसाब करीब 11000 रुपये का चालान वसूला गया। तिवारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा व प्रशासन के नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी अमल में लायी जायेगी। चैंकिग अभियान के दौरान एसपीओं टीम के अजय पाल, करन पाल, राजू सैनी, गगन दीप सिंह, सपन टिकेदार, धीरज धाली, जसविन्दर सिंह, सपन मंडल आदि लोग मौजूद थें।