किच्छा,
लालपुर क्षेत्र में दो दिन पूर्व किसानों के खेतों से मोटर चोरी की घटना का पर्दापाश करते हुए चौकी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी
की दो पानी की मोटरे बरामद की है। पकडे गये आरोपियों को
विभिन्न धाराओं में निरूद्ध कर न्यायालय भेज दिया। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार लालपुर निवासी सुखदेव सिंह पुत्र निरंजन सिंह ने गत 16 सितम्बर को थाने में तहरीर देकर खेत से दो मोटरें चोरी होने की सूचना दी थी जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर छानबीन प्रारम्भ की। इस दौरान पुलिस टीम में शामिल उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद व का0 दिनेश त्यागी व का0 दीपक जोशी ने खोजबीन करते हुए देवरिया निवासी बब्बू पुत्र पप्पू व ऋषिपाल पुत्र रामपाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दो
पानी की मोटरे बरामद की। बताया जाता है कि आरोपियों ने चोरी की मोटरें को जंगल में ले जाकर गडढे में दबा दिया था। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्यवाही की है।