चंपावत
लधिया क्वेराल नदी क्षेत्र में मिल रही अवैध खनन की सूचना के बाद खनन विभाग ने अभियान चलाते हुए तीन डंपरों को सीज कर दिया खनन विभाग द्वारा चलाए गए अभियान से खनन क्षेत्र में कार्य कर रहे तस्करों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिदेशक खनन राजपाल लेघा को सूचना मिल रही थी कि लधिया, क्वेराला नदी के जंक्शन से खनन किए वाहन बाहर निकल रहे है जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्राम बेलखेत तहसील चम्पावत में चल्थी पुल के समीप वाहन संख्या यूके 03 सीए 1283 जो उपखनिज, रेता भरकर आ रहा था की चैकिंग की जहां वाहन की जांच करने पर वाहन चालक के द्वारा उपखनिज प्रपत्र नहीं दिखाये गये। जब कि वाहन में उपखनिज, रेता की तुलाई मै.शोहम इनोवेटिव वैचंर्स चल्थीग्राम शीशनगर, चल्थी के स्टोन क्रेशर के धर्मकाटे मे करने पर वाहन में उपखनिज का वजन 101 कुंतल पाया गया। इसके अलावा विभाग ने दो अन्य डंपरों को भी अवैध रूप से उपखनिज, रेता भरा होने के कारण एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा 23 सी के अर्न्तगत वाहन को सीज कर सुपर्दगी चल्थी चौकी पुलिस को दी गयी। उक्त संबंध में अपर जिलाधिकारी त्रिलोक सिंह मर्तांलिया ने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा अवैध खनन करने वालों पर समय-समय पर निगरानी रखने के साथ-साथ बड़ी कार्यवाही भी की जाती रहेगी।