नैनीताल

ब्रेकिंग–: कोविड-19 में लगे कार्मिकों को लापरवाही पड़ेगी भारी, दर्ज हो सकता है मुकदमा।

हल्द्वानी


जोनल मजिस्ट्रेटो द्वारा अवगत कराया जा रहा है कि डयूटी में तैनात कार्मिक अपने कार्य स्थल पर समय से उपस्थित नही हो रहे है अथवा डयूटी से अनुपस्थित रह रहे है। उन्होंने कर्मिको के तैनाती स्थल पर समय से उपस्थित न होने अथवा अनुपस्थित रहने को गम्भीरता से लेते हुए ऐसे अनुपस्थित अथवा समय से डयूटी पर न उपस्थित होने वाले गैर जिम्मेदार कार्मिको विरूद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 की धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी/नोडल अधिकारी कार्मिक को दिये।
इंसीडेन्ट कमाण्डर श्री भण्डारी ने कोविड-19 कार्यो में तैनात कर्मचारियों के अनुपस्थित रहने अथवा समय से तैनाती स्थल पर उपस्थित न होने वाले कर्मिकों पर नो-वर्क नो-पे का सिद्धान्त लागू करते हुए वेतन आहरित न करने के निर्देश भी आहरण वितरण अधिकारी को दिये साथ ही ऐसे कार्मिकों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु प्रकरण मुख्य विकास कार्यालय को संदर्भित करने के निर्देश भी दिये। उन्होने कहा कि अनुपस्थित अथवा समय से न आने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कर्मचारी सेवा आचरण नियमावली की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाय एंव प्रतिकूल प्रविष्टि की कार्यवाही भी विभागाध्यक्ष द्वारा की जाय।

Ad
To Top