देहरादून।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शासन के उच्च अधिकारियों साथ कोरोना वायरस ( कोविड-19) के दृष्टिगत राज्य की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर मंथन किया।
राज्य की आर्थिकी में सुधार के लिये गठित उच्च स्तरीय सलाहकार समिति द्वारा अन्तरिम रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। राज्य की आर्थिकी के लिये समेकित प्रयासों की जरूरत है और इसमें सुधार के लिये विभागीय प्रमुखों को निर्देश भी दिये।
लॉकडाउन के कारण राज्य के अन्य प्रदेशों में फंसे लोगों को केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अंतर्गत वापस लाया जायेगा। पहले उन लोगों को लाया जा रहा है जो न घर में हैं, और न ही कार्य स्थल पर। विभिन्न प्रदेश के जो लोग राज्य में रूके हैं उनका पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
श्री रावत ने कहा कि हम सबने मिलकर कोरोना के इस वैश्विक संकट से लड़ना है और इसपर विजय प्राप्त करनी है, इसके लिए हमें संयम और धैर्य की भी आवश्यकता है।जिस तरह से सभी लोगों ने अभी तक सहयोग दिया उसी तरीके से सभी को आगे भी सहयोग करते रहना है।