देहरादून।
नोवल कोरोना वायरस कोविड-19 का प्रकोप उत्तराखंड में लगातार जारी है आज 23 पॉजिटिव केस आने के साथ उत्तराखंड में मरीजों की संख्या 1066 हो गई है । दिन में 2:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 23 नए मरीजों में कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई है , जिनमें देहरादून 01 ,चमोली 04 , हरिद्वार 09 ,नैनीताल 01 ,पौडी 01 प्राइवेट लैब से 07 मरीज शामिल है।
रिपोर्ट के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में अब तक जांच के लिए भेजे गए 25385 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ,जबकि 7004 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। अब तक मिले कोविड-19 के 1066 केस में से 259 रिकवर हो चुके हैं ,04 संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं , इस समय राज्य में कोरोना के एक्टिव केस 795 है।