नैनीताल

ब्रेकिंग–: (कोविड-19) नैनीताल जनपद को रेड जोन से बाहर निकालने की नेता प्रतिपक्ष की अपील, मुख्यमंत्री से की बात

हल्द्वानी
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश ने नैनीताल जनपद को रेड जोन घोषित किए​ जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि बाहरी जनपदों से आने वाले मरीजों को नैनीताल जनपद के खाते में जोड़ा जाना उचित नहीं है।उन्होंने कुमायूं आयुक्त अरविंद सिंह हृयांकी से फोन पर बात करते हुए कहा कि जो प्रवासी अल्मोड़ा पिथौरागढ़ बागेश्वर चंपावत दूसरे प्रदेशों से अपने जिलों में वापस आ रहे हैं उन प्रवासियों को नैनीताल जिले के खाते में जोड़ा जाना उचित नहीं है।


श्रीमती हृदयेश ने मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से फोन पर बात की एवं यहां की वस्तु स्थिति से उन्हें अवगत कराया कि नैनीताल जनपद के जो व्यवसाई,श्रमिक 8 जून को लॉक डाउन के नियमों के तहत कारोबार खुलने की प्रतीक्षा कर रहे थे वह जनपद के रेड जोन होने के चलते भयभीत होकर काफी निराशा में है ।श्रीमती हृदयेश ने मुख्यमंत्री श्री रावत से 8 जून से पहले नैनीताल जनपद को रेड जोन से बाहर निकालने​ का अनुरोध करते हुए विश्वास जाहिर किया कि 8 जून से पहले सरकार इसमें सकारात्मक निर्णय लेगी।

Ad Ad
To Top