पिथौरागढ़

ब्रेकिंग-कोविड-19-इस राहत शिविर में योग सिखा कर किया जा रहा है बचाव।

पिथौरागढ़
कोविड-19 कोरोनावायरस के चलते दूसरे प्रांत से बतौर रोजगार को लेकर आए अनेक लोग जो लॉक डाउन के कारण सीमांत क्षेत्र पिथौरागढ़ में फस गए थे उन लोगो को राहत शिविर में जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से व्यवस्था की गई है।


जिला प्रशासन जहां उनके भोजन की व्यवस्था कर रहा है वहीं सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ उनको किसी तरीके की परेशानी ना हो उसके लिए राहत शिविर मैं योग टीचर के माध्यम से उनको योग भी सिखाया जा रहा है।
भटकते मन को एकाग्र चित्त करने के लिए झूलाघाट राहत शिविर में योगा टीचर संत लाल वर्मा के द्वारा पिछले कई दिनों से योग कराया जा रहा है।इस दौरान योगा टीचर संतलाल वर्मा ने दूरदराज के फसे लोगों को कपालभाति, अनुलोम विलोम, के साथ-साथ स्वस्थ रहने के अनेक टिप्स भी दिए।उन्होंने कहा कि योग करने से जहां शरीर स्वस्थ रहता है वही दैनिक दिनचर्या मैं भी योग करने से काफी बदलाव आता है उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से अपने परिवार से बिछड़े हुए लोगों को संतुष्टि मिलेगी वही शरीर भी स्वस्थ रहेगा।

Ad Ad
To Top