उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: कोरोना संक्रमित आंकड़ा पहुंचा सात हजार के पार।

देहरादून
इधर त्योहारों की गतिविधियां बढ़ी हैं उधर कोरोनावायरस राज्य के घरो मे फैलाने​ लगा है ।गुरुवार को शाम आए हेल्थ बुलेटिन में 199 नए मामले सामने आए हैं इसके साथ ही आंकड़ा 7065 पहुंच गया है।


और आज 185 लोग डिस्चार्ज भी हुए डिस्चार्ज होने वाले लोगों की संख्या 3996 हो चुकी है साथ ही अब तक 76 लोगों की मौत हो चुकी है और 2955 मरीज अपना उपचार करा रहे हैं आ जाए हेल्थ बुलेटिन में सबसे अधिक देहरादून में 74 कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं वही अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में दो, चमोली में छह, चंपावत में 17, हरिद्वार में 47, नैनीताल में 26, पौड़ी गढ़वाल में चार, पिथौरागढ़ में 9, रुद्रप्रयाग में तीन, उत्तरकाशी में सात और उधम सिंह नगर में 3 मामले सामने आए हैं।जिस तेजी के साथ कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उससे आने वाले समय में स्थिति और खराब होने की संभावना है सरकार द्वारा लगातार जारी की जारी गाइडलाइंस के बावजूद भी कोरोना संक्रमण को लोग हल्के में ले रहे हैं जो चिंता का विषय है।

Ad
To Top