नैनीताल

ब्रेकिंग–:कोरोना जांच बढ़ाने की मांग को लेकर शुरु हुआ युवा कांग्रेस का चार दिवसीय कार्यक्रम

कोरोना जांच बढ़ाने की मांग को लेकर शुरु हुआ युवा कांग्रेस का चार दिवसीय कार्यक्रम

हल्द्वानी

कुमाऊं मंडल में भारतीय युवा कांग्रेस की जिला इकाईयों के कार्यकर्ताओं ने कोरोना वायरस की जांच का दायरा बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी(सीएमओ) से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा।
मंडल के सभी छह जिलों उधमसिंह नगर,नैनीताल,अल्मोड़ा बागेश्वर,पिथौरागढ़ और चम्पावत में जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने पूर्वाह्न ग्यारह बजे सम्बंधित जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा।
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अभिमन्यू डंगवाल ने बतायाा कि कोरोना वायरस की जांच का दायरा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी 13 जिलों में मंगलवार से एक चार दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आज कार्यक्रम के पहले दिन प्रदेश के सभी जिलों में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने की मांग को लेकर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा है।
बुधवार को प्रत्येक विधायक के माध्यम से मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को ज्ञापन प्रेषित किया जाएगा।
श्री डंगवाल ने बताया कि बृहस्पतिवार(30 जुलाई) को प्रदेश भर में आनलाइन कैम्पेन के जरिए ‘स्पीक अप फार टेस्टिंग लाइव’ मुहिम चलाई जाएगी और कार्यक्रम के अंतिम दिन शुक्रवार को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदेश भर में सांकेतिक धरना देंगे।

Ad
To Top