बागेश्वर
कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने तथा आम जनमानस को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं उपाय के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
जिला अधिकारी रंजना राजगुरु के निर्देशन में गठित प्रचार-प्रसार टीमों द्वारा अब तक जनपद की समस्त 407 ग्राम पंचायतों में दो बार जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को इससे बचने के टिप्स दिए गए हैं।
इस संबंध में नोडल अधिकारी प्रचार-प्रसार के0एन0तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में अधिक से अधिक लोगों तक कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दियें जाने के
साथ-साथ दो गज की दूरी, फेस कवर, हाथ धोने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही अनेक लोगों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करा कर जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में पहुंचकर वहां की स्थानीय जनता को जागरूक किया गया हैं। इस क्रम में जनपद की समस्त 407 ग्राम पंचायतों को प्रचार-प्रसार टीमों द्वारा दो बार कवर किया जा चुका हैं। यह क्रम निरन्तर जारी हैं। वहीं दूसरी ओर जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के बचाव हेतु क्या करें और क्या न करें के संबंध में विस्तृत जानकारी युक्त लगभग 25 हजार पम्पलेटों को जनपद के विभिन्न स्थानों में लगाया जा चुका हैं। तथा अब तक जनपद में लगभग 35 हजार लोगो द्वारा आरोग्य सेतु एप को डाउनलोड भी करवाया जा चुका हैं, ये सभी क्रम जनपद में निरन्तर जारी हैं। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त
निर्देशों के अनुसार गठित प्रचार-प्रसार टीमों द्वारा डेंगू संक्रमण के बारे में भी जानकारियां आम लोंगो तक पहुंचाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया हैं। प्रचार-प्रसार टीमों द्वारा टीमों द्वारा बिलौना, तहसील रोड, सरयू पुल, गोमती पुल, कठायताबडा, दुग बाजार तथा नुमाईषखेत आदि जैसे शहरी क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारियां दी गयी।




