उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: कोरोना काल में विधायकों से कुल वेतन की जगह मूल वेतन से कटौती किए जाने की नेता प्रतिपक्ष ने की मांग, मुख्यमंत्री को भेजा पत्र।

हल्द्वानी
नेता प्रतिपक्ष श्रीमती इंदिरा हृदयेश ने कहा कि कोरोनावायरस संकटकाल में कांग्रेस पार्टी के सभी विधायक सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं तथा अपनी विधायक निधि की कटौती के लिए सरकार के साथ पूरी सहभागिता रही है उन्होंने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को पत्र लिखकर कहा कि कांग्रेसी विधायक ने 30% की कटौती केवल कांग्रेसी विधायकों ने ही करवाई है इसकी पुष्टि सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगी गई सूचना से हुई है, आज समाचार पत्र में पढ़कर हमारी पार्टी के विधायकों में इससे भारी आक्रोश फैल गया है उन्होंने सत्तारूढ़ दल के पार्टी अध्यक्ष से लेकर विधायकों​ तक ने नाम मात्र का 30% की कटौती करवाई है आज कोरोना संक्रमण के इस कार्यकाल में सभी भारी आर्थिक दवाब का सामना कर रहे हैं तथा आय के सभी साधन बंद है ।श्रीमती हृरयेश ने कहा कि हमारे साथियों ने मुझे पत्र भेजकर इस संबंध में अपनी नाराजगी जताई और मूल वेतन से ही 30% की कटौती की जाए इसकी मांग की है।
नेता प्रतिपक्ष समिति हृदयेश ने श्री रावत से अनुरोध क्या किया भविष्य में कांग्रेसी विधायक दल के सदस्यों के मूल वेतन से 30% की कटौती की जाए हमारे दल के सदस्यों को इस बात का भी कष्ट है कि सत्तारूढ़ भाजपा के प्रवक्ता ने आरोप लगाया था कि उनके सदस्य वेतन कटौती में सहयोग नहीं कर रहे हैं जबकि प्रारंभ से कांग्रेस पार्टी और विधायकों के कुल वेतन से 30% की कटौती की जा रही है।

Ad
To Top