उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–:केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप),पंतनगर के शोध प्लाट में मिला नर हाथी का शव, पैनल ने किया पोस्टमार्टम।

तराई पूर्वी वन प्रभाग में मिला नर हाथी का शव

हल्द्वानी।उत्तराखंड के तराई पूर्वी वन प्रभाग में बुधवार को एक नर हाथी का शव मिला है।
तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी नीतीश मणि त्रिपाठी ने आज यहां बताया कि केन्द्रीय औषधीय एवं सगंध पौधा संस्थान(सीमैप),पंतनगर के शोध प्लाट में बुधवार पूर्वाह्न एक सब एडल्ट नर हाथी मृत पाया गया।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह प्राकृतिक मौत प्रतीत हो रही है क्योंकि मृत हाथी के सभी अंग सुरक्षित हैं तथा आसपास कोई आबादी वाला इलाका नहीं है जिससे प्रतीत होता हो कि मौत की कोई अन्य वजह रही होगी।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि चिकित्सकों के एक पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जा चुका है और मौत का वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगा।
शव को जेसीबी मशीन की सहायता से दफना दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) राष्ट्रीय खेल शुभंकर की भव्य लॉन्चिंग, योग और मलखंभ भी राष्ट्रीय खेल का हिस्सा ।।
Ad
To Top