चमोली
चमोली जनपद से एक दुखद खबर सामने आ रही है देवाल ब्लॉक के बाग गांव में बीती रात सिलेंडर फटने से हुई घटना में एक व्यक्ति की जलकर दुखद मौत हो गई जबकि गौशाला जलकर राख हो गई इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया राजा जब तक कोई कुछ समझता तब तक गौशाला जलकर राख हो गई।
बताया जाता है कि यह घटना उस समय हुई जब बुजुर्ग पंचम सिंह सोए हुए थे जहां सिलेंडर फटने के बाद लगी आग की चपेट में वह आ गए और घर से निकल नहीं सके जब तक लोग कुछ समझते तब तक पूरी गौशाला जलकर राख हो गई अग्निकांड की सूचना स्थानीय लोगों ने राजस्व पुलिस को दी जहां राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।




