उधमसिंह नगर

ब्रेकिंग–: किसान ने सड़क पर रोंपे धान, किया विरोध, विरोध का अनोखा तरीका।

किच्छा,


क्षेत्र के प्रमुख किसान नेता एंव राज्य आदांलनकारी सुरेश पपनेजा ने स्वतंत्रता दिवस अनोखे ढंग से मनाया। इस दौरान
उन्होने पुलभट्टा में सर्विस लेन व क्षतिग्रस्त मार्ग निमार्ण कार्य
जल्द कराये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों के साथ रोड पर बने बडे-बडे गडढो में धान रोपित कर प्रदर्शन किया। बता दें कि श्री पपनेजा पिछले 11 शनिवार से पुलभट्टा में सर्विस लेन व किच्छा के आदित्य चौक तक क्षतिग्रस्त मार्ग के निमार्ण को लेकर आदोंलनरत है। उनका कहना है कि प्रदेश सरकार व प्रशासन को क्षेत्र की जनता की समस्याओं से कोई लेना देना नही है। उन्होने बताया कि पिछले 11
शनिवार से वह ग्रामीणों के साथ लगातार पुलभट्टा क्षेत्र व
सम्बंधित विभाग के अधिकारियों के कार्यालय के समक्ष धरना देकर सडक निर्माण की मांग करते आ रहे है बावजूद इसके शासन प्रशासन के कानों में जूं तक नही रेंग रही है जबकि उक्त मार्ग की हालत पहले की अपेक्षा और भी बद से बदतर होती जा रही है। श्री पपनेजा का कहना है कि सडक
निर्माण को लेकर क्षेत्र के लोग लगातार धरना प्रदर्शन कर अपनी मांग सूबे की सरकार, स्थानीय प्रशासन व निर्माणाधीन कम्पनी के अधिकारियों से शांतीपूर्वक ढंग से करते आ रहे है, पंरतु उनकी कोई सुध लेने वाला नही है। उनका कहना है कि एनएच 74 के उक्त मार्ग का अस्तित्व ही खत्म हो गया है जिसके चलते वहां बने-बडे बडे गडढों में पानी भर गया है, जिससे दुर्घटनाओं की आंशका बढ गई है। उन्होने उक्त मांग को लेकर गत दिवस 11वें शनिवार को स्वतंत्रता दिवस को अनोखे ढंग में मनाते हुए क्षेत्र के लोगों के साथ सडक में बने
गडढों में धान रोपित कर प्रदर्शन भी किया। इस मौके पर श्री पपनेजा के साथ दर्शन सिंह हिंदुस्तानी, भंगा ग्राम प्रधान पिता ब्रहमकुमार शर्मा, ग्राम सुतईया बीडीसी उदयवीर राजपूत, रिजवान, विक्रम कोरंगा,शिव दयाल, हरीशंकर, राजेन्द्र कुमार सहित तमाम लोग मौजूद​ थे।

Ad
To Top