उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: किच्छा विधायक ने किया एक करोड़ 26 लाख की लागत से बनी सड़क का लोकार्पण ।

किच्छा सूरजीत कामरा

क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने 1 करोड़ 26 लाख रुपए की लागत से शिमला पिस्तौर से कुरैया मोटर मार्ग लगभग 9 किलोमीटर की नवीनीकरण कार्य का लोकार्पण किया।
आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि एनएच 74 से बाबा तुलसीधाम होते हुए दर्जनों गांव को जोड़ने वाली शिमला कुरैया मोटर मार्ग जीर्णशीर्ण हो चुकी थी जिसके नवीनीकरण के लिए विगत दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी से धन स्वीकृत कराकर कार्यदायी संस्था को अतिशीघ्र नवीनीकरण कार्य पूरा करने को निर्देशित किया।
कहा की प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार के विकासपरक सोच के बल पर ही वो किच्छा विधानसभा में चौमुखी विकास कार्य करवा रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में देश व राज्य में सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के नारे पर काम किया जा रहा है, उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मार्गों का नवीनीकरण कराने के लिए धन स्वीकृत कराकर कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। कहा कि उनके द्वारा कोरोना कॉल में ही बरसात के बाद क्षेत्र की दर्जनों सड़कों के नवीनीकरण के लिए धन स्वीकृत कराकर मार्गो का नवीनीकरण कराया गया है। किच्छा को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए प्रयासरत हू जिसका उदाहरण किच्छा शहर के बीच से बहने वाली लेफ्ट पाहा नहर को कवरिंग कराकर सड़क का निर्माण, शांतिपुरी मुख्य मार्ग का निर्माण, गोला नदी पर बड़ा पुल का निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति के साथ ही बण्डीया में ओवरहेड टैंक के साथ पेयजल योजना, खुरपिया की 80 एकड़ में मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण समेत अनेकों विकास योजनाओं पर कार्य चल रहे हैं।
इस दौरान कार्यक्रम को सांसद प्रतिनिधि विपिन जल्होत्रा व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि बंटी खुराना ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से आत्मा परियोजना अध्यक्ष रवि कांत वर्मा, हरीश शर्मा, आशीष बांगा जुगू, डिंपल बांगा, सुशील यादव ,मुकेश गुप्ता, मोहित कक्कड़, युवा मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित कालरा, मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी, परमजीत सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता राज गगनेजा, नरेंद्र ठुकराल, हेमू यादव, लखविंदर सिंह पिंटू ,पप्पू रंधावा ,गफ्फार खान, अमर सिंह, कनिष्ठ ब्लॉक प्रमुख महेंद्र सिंह बंटी, मनजीत सिंह, हरपाल कक्कड़, दीपक मिश्रा ,बलजीत गाबा ,मयंक तिवारी, जोगिंदर सिंह जिंदू, विजेंद्र यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Ad Ad
To Top