उत्तरकाशी

ब्रेकिंग–:ऐसे चमत्कारी बाबा को वन विभाग की एसओजी ने भेजा जेल, यह था मामला,एसओजी कर रही थी कई दिनों से तलाश।

रुद्रपुर
तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम के द्वारा हाथी दांत की तस्करी में लिप्त लोगों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई आज भी जारी रही,एसओजी की टीम ने बीते रोज हाथी दांत की तस्करी में लिप्त एक और अन्य तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है जबकि अभी भी एसओजी टीम की रडार में कई और लोग निशाने पर है आज एसओजी टीम ने गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायालय में भेजा जहां से न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया है।
तराई केंद्रीय वन प्रभाग की एसओजी टीम के कैलाश तिवारी ने बताया कि बीते रोज पकड़े गए चार तस्करों से पूछताछ के लिए टीम न्यायालय में पकड़े गए अपराधियों की रिमांड में लगी थी तभी सूचना मिली की इस घटना में लिप्त एक अन्य और व्यक्ति जाफर पुर मोड़ के पास से भागने की फिराक में है इस गोपनीय सूचनाओं के मिलने के बाद एसओजी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पवन कुमार उर्फ पवन बाबा पुत्र रामकिशन निवासी बाबनपुर सुभाष नगर बकैनिया गदरपुर को गिरफ्तार किया।
वन विभाग सूत्रों के अनुसार अभी भी करीब आधा दर्जन से अधिक लोग एसओजी की रडार पर हैं जिस पर एसओजी कार्य कर रही है

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अब यहां स्कूलों व आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन समय बदला, आदेश जारी ।।

गौरतलब है कि इसी माह पीपल पड़ाव रेंज में नाले के किनारे मिले मृत हाथी के दांत गायब हो गये थे जिसकी खोजबीन में वन विभाग एवं एसटीएफ रुद्रपुर की संयुक्त टीम सक्रिय थी ।

Ad Ad
To Top