पिथौरागढ़

ब्रेकिंग–:एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के माध्यम से सुधर रही आर्थिकी, बढ़ रहे स्वरोजगार, गुलाब की खेती से भी बढ़ रही है संपन्नता।

पिथौरागढ़,

जिलाधिकारी डा० विजय कुमार जोगदण्डे ने एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के कार्यो की समीक्षा की। और अधिकारियों से बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

एकीकृत आजीविका सहयोग परियोजना के माध्यम से सुधर रही आर्थिकी, बढ़ रहे स्वरोजगार बिण, मूनाकोट एवं कनालीछीना में चल रही इन परियोजना की जानकारी देते हुए प्रभागीय परियोजना प्रबंधक कुलदीप सिंह बिष्ट ने बताया कि परियोजनान्तर्गत गठित 16 सहकारिताओं द्वारा कुल रू0 9 करोड़ 36 लाख का व्यवसाय किया गया है। जिसके सापेक्ष सहकारिताओं को रू0 84 लाख 23 हजार का शुद्ध लाभ अर्जित किया गया है। वर्तमान में सहकारिताओं के साथ 10 हजार से अधिक सदस्य जुडे़ हुए हैं। उन्होंने बताया कि परियोजना के तहत जिले के बालाकोट गांव में डेमस्क रोज (गुलाब की खेती) आधारित ग्रोथ सेन्टर का निर्माण कार्य पूर्ण किया जा चुका है तथा मशीनों को क्रय कर लिया गया है। साथ ही भटेडी गांव में पौल्ट्री गौड़ीहाट में मसाला तथा कनालीछीना में फल प्रसंस्करण ग्रोथ सेंटर की स्वीकृति उपरान्त शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा परियोजना के तहत हो रहे कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सहकारिताओं के माध्यम से जुडे़ 10 हजार से अधिक सदस्यों को सी0सी0एल0, किसान क्रेडिट कार्ड व टर्म लोन की सुविधा देने के साथ ही उनको बैंक लिंकेज कराए जाने की आवश्यकता है।जिससे कि किसानों की आय दोगुनी करने हेतु छोटे एवं मध्यम उद्यमों की स्थापना की जा सके।

Ad Ad
To Top