उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग-:उत्तराखंड की यह बेटी, संभालेगी वायु सेना में यह जिम्मेदारी, 19 जून को होगी पास आउट।।

देहरादून:

अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) से स्नातकोत्तर और पीएचडी करने वाली निधि बिष्ट अब भारतीय वायु सेना का हिस्सा बनेगी, भारतीय वायू सेना के लिए तराशे जा रहे यहां अफसर 19 जून को हैदराबाद स्थित एयर फोर्स एकेडमी से पासआउट होकर वह फ्लाइंग ऑफिसर बन जाएंगी। निधि ने सिविल सर्विस का सपना को लेकर अपनी सफऱ की शुरुआत ज़रूर की थी मगर अब निधि ने देश सेवा करने के लिए सेना में शामिल होना बेहतर समझा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) मुख्य सचिव व उत्तर रेलवे महाप्रबंधक की उत्तर रेलवे से सम्बन्धित प्रकरणों एवं परियोजनाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुयी।

सन 1996 में पौड़ी के अस्वालस्यूं क्षेत्र महड़ गांव निवासी ऊषा बिष्ट और अनिल बिष्ट के घर जन्मीं निधि बिष्ट बचपन से ही पढ़ाई में मेधावी रही। उनकी प्रारंभिक शिक्षा श्रीनगर स्थित चौरास के सैंजो स्कूल से हुई। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई देहरादून के डीएवी पब्लिक स्कूल से की। दिल्ली विवि से स्नातक करने के बाद वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआइ) से स्नातकोत्तर और पीएचडी की। इतना ही नहीं इसके बाद निधि बिष्ट के पास वानिकी अनुसंधान में ही जुड़े रहकर सैटल होने का अच्छा मौका था। लेकिन उनकी निगाहें देश सेवा को लक्ष्य बनाकर देख रही थीं।
आज यही बेटियां कला, हुनर, हौसला, धैर्य, दृढ़ संकल्प, बेटियों में ये सब है जो अब नई दिशाओं की ओर बढ़ने लगी है।

Ad Ad
To Top