उत्तरकाशी

ब्रेकिंग (उत्तरकाशी) कानपुर के ठग ने ऐसे उड़ाई खाते से रकम,जिओ टावर लगाने के नाम पर की थी जालसाजी ठग को पुलिस ने किया गिरफ्तार ।।

उत्तरकाशी
उत्तरकाशी के एक युवक को मोबाइल टावर लगाने की फोन कॉल काफी महंगी पड़ गई अज्ञात व्यक्ति द्वारा किए गए फोन कॉल को सच मानकर उनके बताए दिशानिर्देश उनके लिए गले की हड्डी बन गए तथा एक झटके से अकाउंट से पैसे साफ हो गए ।
यदि आपको किसी अज्ञात मोबाइल फोन से किसी भी कम्पनी के टावर लगवाने के लिए कॉल आये और सिकियोरिटी मनी के नाम पर पैसा मांगें तो सतर्क रहे बिल्कुल भी ऐसे लोगों के झांसे में न आएं नही तो डुंडा निवासी शिवानन्द भट्ट पुत्र गीताराम भट्ट की तरह ठगी का शिकार हो सकते है।
पीड़ित डुंडा निवासी शिवानन्द भट्ट को किसी अज्ञात फोन नंबर से जिओ टावर लगवाने के नाम पर कॉल आई और सिकियोरिटी मनी के नाम पर 22300 रुपये जालसाजी से उनके खाते से उड़ा लिए शिवानन्द भट्ट ने जिसकी लिखित शिकायत डुंडा चौकी में की जिस पर डुंडा चौकी प्रभारी संजय शर्मा ने कॉल डिटेल,मोबाईल लोकेशन और अन्य जानकारियों को आधार बनाकर कृपाशंकर पुत्र मनोहर निवासी त्रिवेणी गंज बिल्हौर कानपुर शहर से गिरफ्तार कर इसके खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दिया है अग्रिम विधिक कार्यवाही गतिमान है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने अन्य लोगों को भी ठगी का शिकार बनाया जाना कबूल किया है। पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने जनपद के सभी लोगों से अपील की है कि किसी लालच भरे लॉटरी,टावर लगवाना,मेल,एप्प,मेसेज जैसे ठगी करने के लिए नए नए तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं विश्वास ना करें। किसी भी अननोन फोन कॉल पर कोई व्यक्ति फोन करके प्रलोभन देता है तो उससे सतर्क रहें ऐसे व्यक्ति की सूचना नजदीकी पुलिस स्टेशन में करे ठगी के शिकार होने से बचे। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में सिपाही ज्ञानचन्द्र,माजिद खान शामिल थे।

Ad
To Top