प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत पहुंचे काशीपुर

काशीपुर, (सोनू)
प्रदेश के उच्च शिक्षा एवं सहकारिता, प्रोटोकॉल दुग्ध मंत्री धन सिंह रावत ने काशीपुर के राधेहरि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश के महाविद्यालयों में किसी भी तरह की समस्या को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने काशीपुर के डिग्री कॉलेज को बहुत पुराना डिग्री कॉलेज करार दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी सरकार और हमारे मुख्यमंत्री ने तय किया है कि यहां हर तरह की समस्याओं को दूर किया जाएगा इसमें चाहे ऑडिटोरियम की समस्या हो, फर्नीचर की समस्या हो, चाहे एक ग्रंथ आले की समस्या हो, या नेटवर्क की समस्या हो, उनकी सरकार 16 बिंदुओं पर कार्य कर रही है। नेटवर्क की समस्या को लेकर उन्होंने कहा कि आगामी 2 अक्टूबर से प्रत्येक डिग्री कॉलेज में नेटवर्क की समस्या को दूर किया जाएगा। कोरोना के चलते उच्च शिक्षा के अगले सत्र शुरू करने के बारे में उन्होंने कहा कि अभी हमने फाइनल के पेपर करवाए हैं उसके बाद ही अग्रिम सत्र के बारे में तय किया जाएगा। छात्र संघ चुनाव के फैसले पर उन्होंने कहा कि यह कोरोना महामारी पर निर्भर करेगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जोकि अपने किसानों को 5 लाख रुपये तक का ऋण बिना किसी ब्याज के दे रहा है और अब तक प्रदेश भर में 3 लाख से ज्यादा किसान इससे लाभान्वित हो चुके हैं।




