उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: इस महाविद्यालय में बी.एड. एवं बी.कॉम. अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाएं सकुशल हुई संपन्न ।

महाविद्यालय में बी.एड. एवं बी.कॉम. अन्तिम सेमेस्टर की परीक्षाएं सकुशल संपन्न

हल्द्वानी

लाल बहादुर शास्त्री राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ नैनीताल में कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा आयोजित होने वाली वार्षिक और सेमेस्टर परीक्षाओं के तहत बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर एवं बी.कॉम. षष्ठम सेमेस्टर की परीक्षाएं सकुशल संपन्न हुई। जिसमें बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर में पंजीकृत शत-प्रतिशत 46 विद्यार्थियों और बी.कॉम. में पंजीकृत 57 विद्यार्थियों में से 56 विद्यार्थी विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाओं में सम्मिलित हुए। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. मनोहर सिंह मुनौला ने छात्र-छात्राओं को परीक्षाओं के दौरान सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य ने परीक्षाओं के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक परीक्षा पाली के पश्चात परीक्षा कक्षों को सैनिटाइजर द्वारा सैनिटाइज करने, छात्रों और समस्त कर्मचारियों की थर्मल स्कैनिंग, स्वच्छता और परीक्षा कक्षों में सामाजिक दूरी के लिए दो गज की दूरी पर छात्रों की बैठने की व्यवस्था के साथ ही, सुरक्षा, स्वास्थ्य संबंधित अन्य व्यवस्थाओं व नियमों को पूर्ण कराए जाने के निर्देश परीक्षा कमेटी को प्रदान किए। महाविद्यालय में विश्वविद्यालय की परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से पूर्ण करने में वरिष्ठ प्राध्यापक डाॅ. जयचंद्र कुमार गौतम, डॉ. ललित मोहन पांडे, परीक्षा प्रभारी डॉ. नीलम कनवाल, डॉ. सरोज पंत, डॉ. रवीश त्रिपाठी, डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, डॉ. अजित कुमार सैनी, डॉ. पुष्पा बिष्ट, डॉ. इन्द्र मोहन पंत, डॉ. गीता भट्ट, डॉ. नम्रता पांडे, डॉ. कृतिका रावत एवं डॉ. हेम चन्द्र पाण्डे, दीपक फुलारा आदि द्वारा बी.एड, बी.ए, बी.कॉम. एवं बी.एससी. की परीक्षाओं में परीक्षार्थियों को सम्मिलित कराया गया।

To Top