एसएसबी ने भारत से नेपाल जा रही कॉस्मेटिक समेत यूरिया पकड़ी।
सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर तस्कर हुआ फरार, माल बरामद
लखीमपुर खीरी।
विश्वकांत त्रिपाठी
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी ने कॉस्मेटिक आइटम समेत उर्वरको को बरामद की है लेकिन पहले की तरह इस बार भी तस्कर सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गए। वही पकड़े गए समान को एसएसबी ने कस्टम विभाग के हवाले कर दिया है।
49 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत कंपनी की सीमा चौकी बसही प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर भेर सोढा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात लगभग 1,30 बजे रात को मुखबिर की सूचना पर एस एसएसबी ने इंडो नेपाल बॉडर के पिलर संख्या 200 (770) के निकट से कुछ लोग साइकिल से खाद और कास्मेटिक सामान लादकर भारत से नेपाल लेजाते दिखाई दिए तभी एसएसबी के जवानों ने घेरा बंदी की, तो तस्कर अपने को घिरता देख समान छोड कर फरार हो गए। बताया गया है कि वह तस्कर नेपाल की ओर भागने में सफल हो गए , घेराबंदी के दौरान तस्करों के पास कॉस्मेटिक आइटम दो साइकिल और 13 बोरी (बैग )यूरिया की खेप बरामद की गयी है, जो भारत से नेपाल ले जाने की फिराक में थे। एसएसबी ने सामान को बरामद कर अपने कब्जे में ले लिया और सभी सामान का बाजार मूल्य 55,674 रुपये बताई गई है वही सीजर बनाकर पलिया कस्टम विभाग के सुपुर्द कर दिया है। इस दौरान सीमा चौकी बसई प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर भेर सोडा, दीपू दास,पारस और शेखर आदि जवान मौजूद थे।