उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग –:इस जिले में कोरोना के हैं टोटल 70 मामले ,65 मरीज ठीक हो कर जा चुके हैं अपने घर,

Pithoragarh

कोविड-19 संक्रमण के अंतर्गत जिले में बाहरी क्षेत्रों से आ रहे व्यक्तियों को संस्थागत एवं होम व पंचायत क्वारण्टाइन किया जा रहा है। इन व्यक्तियों का रेंडमली सैम्पलिंग कर कोरोना जांच की जा रही है अब तक जिले से कुल 2503 व्यक्तियों के लैब सैम्पल लिए गए, जिसमें से 2142 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। अभी तक जिले में कुल 70 कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। जिसमें से 65 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिले में कोरोना जांच हेतु सैम्पलिंग बड़ाई जाय। प्रत्येक दिन 300 व्यक्तियों के सैम्पल जांच हेतु लैब भेजे जाय। उन्होंने कहा कि संस्थागत कोरंटीन में रह रहे प्रत्येक व्यक्ति के साथ ही होम एवं पंचायत कोरंटीन में रह रहे व्यक्तियों के भी रेंडमली सैम्पल लेकर जांच हेतु भेजे जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड-19 में जिले के विभिन्न चैक पोष्टों समेत फ्रन्ट लाइन में कार्य कर रहे मेडिकल स्टाफ,सफाई कर्मी,पुलिस कर्मी समेत कार्मिकों,अधिकारियों,स्वयं सेवकों के भी सैम्पल लेकर भेजे जाय। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को आगामी सुक्रवार तक जिले से कुल 4600 व्यक्तियों के सैम्पल लेकर विभिन्न लैब में जांच हेतु भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के मद्देनजर अधिक से अधिक सैम्पलिंग की नितांत आवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) अनुसूचित जनजाति सीट विकास नगर को लेकर क्या मुन्ना सिंह चौहान जाएंगे हाई कोर्ट।।

Ad
To Top