रूद्रपुर
जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू की अध्यक्षता मे बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक मे जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास एवं सम्बन्धित रेखीय विभाग द्वारा इस योजना के तहत किये गये विभिन्न कार्यक्रमो आदि की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
जिलाधिकारी श्रीमती राजगुरु ने कहा कि सम्बन्धित अधिकारी आपस मे समन्वय बनाते हुए बेटी पढाओ बेटी बचाओ योजना पर ध्यान दे। उन्हानेे कहा कि भ्रूण हत्या, बाल विवाह, मानसिक व शारीरिक शोषण, बलात्कार, एसिड अटैक, यौन उत्पीडन, देह व्यापार, घरेलू हिंसा जैसी घटनाओ को रोकने के लिए वृहद रूप से नुक्कड नाटक व होर्डिंग्स व समाचार के माध्यम से लोगो को जागरूक किया जाए। उन्होने कहा जिस क्षेत्र मे ज्यादा घटनाएं घट रही है उस क्षेत्र मे लोगो को जनजागरूक व सम्बन्धित धाराओ की भी जानकारी दे। उन्होने कहा कि सम्बन्धित विभाग जनपद के लिंगानुपात पर विशेष ध्यान दे तथा उनका डाटा अपडेट करे। उन्होने स्वास्थ विभाग को निर्देश दिये है कि वे जनपद मे संचालित अल्ट्रासाउन्ड के संचालनो का औचक निरीक्षण करे। उन्होने सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिये कि यदि कुछ धनराशि अवशेष है तो उसके तहत बच्चियो को दैनिक स्कूल उपयोग की वस्तुए दी जाए। उन्होने कहा कि जनपद की इण्टर स्तर की परीक्षाओ मे प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाली छात्राओ को मोबाइल देकर सम्मानित किया जाए। उन्होने कहा जनपद मे बेटियो के जन्म पर गोद भराई की रस्म कराई जाए। उन्होने कहा बाल विवाह जैसी कुप्रथा पर भी सम्बन्धित विभाग कडी नजर रखे। उन्होने सम्बन्धित विभाग को स्कूलो मे सेनेट्री नेपकीन मशीन, सेनेट्री डिशट्रोय मशीन प्रयोग के तौर पर लगाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा यदि यह प्रयोग सफल रहा तो अन्य स्कूलो मे भी लगाया जायेगा। उन्होने कहा कि समाज मे लोगो की मानसिकता को बदलना होगा तभी इस प्रकार की घटनाओ को रोका जा सकता है। उन्होने शिक्षा विभाग को निर्देश दिये है कि कोई भी बेटियां स्कूल विहिन न रहे। उन्होने कहा कि स्कूलों में बच्चे मोबाइल लेकर ना आयें