जनपद चम्पावत के चार पुलिस अधिकारियों को मिला गृह मंत्री का अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक।
चंपावत

गृह मंत्रालय भारत सरकार ने वर्ष 2018-19 के लिए जनपद चंपावत के चार पुलिस अधिकारियों को केंद्रीय गृहमंत्री का अति उत्कृष्ट एवं उत्कृष्ट सेवा पदक सम्मान से सम्मानित किए जाने की घोषणा की है।
इस सम्मान के लिए कोतवाली पंचेश्वर के प्रभारी अनुराग सिंह यादव को उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए सम्मानित किया है जबकि उप निरीक्षक दीवान सिंह ग्वाल थानाध्यक्ष तामली को भी उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए सम्मानित किया है।
इसके अलावा मुख्य आरक्षी 20 नागरिक पुलिस हिम्मत सिंह चौकी डांडा, थाना रीठा साहिब को अति उत्कृष्ट सेवा पदक तथा आरक्षी 293 नागरिक पुलिस सुरेन्द्र कुमार, थाना बनबसा को उत्कृष्ट सेवा पदक के साथ सम्मानित किया गया।
उक्त चारों अधिकारियों को अपनी ड्यूटीओं के दौरान निर्धारित मानकों के अनुरूप निर्गत निर्देशों नियमों का पालन करने, पीड़ित व्यक्तियों की सहायता करने, अनुशासन के उच्च स्तर को बनाए रखने, तथा समाज के सभी वर्गों के प्रति मानव अधिकारों से संबंधित नियमों एवं दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करने तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करने गोपनीय सूचनाओं से समय-समय से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने, एवं सीमित साधनों में अल्प समय में कार्यों को संपादित करने, कार्यों के संपादन में आधुनिक वैज्ञानिक पद्धति का प्रयोग कर कानून व्यवस्था एवं राजकीय कार्यों के संपादन में रुचि लेने तथा कार्यों के संपादन के प्रति उत्सुक रहने, जनता के व्यक्तियों एवं फरियादियों के प्रति अच्छा व्यवहार से उनकी समस्याओं का निराकरण कर कठिन परिस्थितियों में भी प्रतिबद्धता एवं टीम भावना के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर दक्षता, पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ दिए गए निर्देशों का निर्वहन करने आदि हेतु उक्त पदक प्रदान किया गया ।
