इनोवा-स्कूटी भिड़॔त में स्कूटी सवार की मौत
रामनगर।
अनियंत्रित कार ने सेल्समैन को तेज गति से टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने सेल्समैन को मृत घोषित कर दिया।इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जाता है कि रामनगर-काशीपुर मागॅ पर पीरुमदारा के पास इनोवा कार और स्कूटी की भिड़ंत हो गई जिससे स्कूटी सवार बुरी तरह से घायल हो गया।बाद में घायल सेल्समैन को अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया पुलिस ने बताया कि स्कूटी सवार शिवलालपुर चुंगी निवासी अवनीश कुमार गुप्ता (45) घायल हो गए ,इलाज के लिए उन्हें रामनगर संयुक्त चिकित्सालय लाया गया, जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है की अवनीश पीरुमदारा से मसाले की सेल्समैनी कर वापस रामनगर लौट रहे थे । पीरुमदारा चौकी इंंचार्ज कविन्द्र शर्मा ने बताया की इनोवा कार को भी कब्जे में ले लिया गया है तथा मामला दर्ज किया जा रहा है।