चंपावत
वैश्विक संक्रमण काल में चम्पावत पुलिस ने आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए एक एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर लोगों की मदद के लिए समर्पित किया ।
वर्तमान समय में कोविड-19 संक्रमण से बढ़ते हुए प्रकोप एवं आपदा राहत के दौरान बचाव व राहत कार्यों हेतु आम जनता एवं पुलिस कर्मियों की सुरक्षा के मध्येनजर जनपद चम्पावत पुलिस ने राज्य आपदा मोचन निधी से प्राप्त अनुदान से एक एम्बूलेन्स क्रय की है जिसको
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
उक्त एम्बूलेन्स का प्रयोग वर्तमान समय मे कोविड संक्रमण से बचाव एवं पुलिस कर्मियों, पुलिस परिवार के साथ-साथ आम जनता को भी आपातकालीन स्थिति में सहायता देने में किया जायेगा । श्री सिंह ने कहा कि यदि किसी कोविड संक्रमित मरीज को वाहन नही मिल पाता है तो उसे भी इस एम्बूलेन्स द्वारा मदद दी जायेगी। इसके अतिरिक्त उक्त एंबुलेंस काम आपदा राहत के दौरान बचाव कार्यों मे भी इसका प्रयोग किया जायेगा।
यह एम्बूलेन्स जिला आपदा विभाग एवं जिला कोविड कन्ट्रोल, पुलिस कार्यालय चम्पावत के अन्तर्गत कार्य करेगी।




