उत्तराखण्ड

ब्रेकिंग–: आधार कार्ड सेंटर खोले जाने की मांग को लेकर दिया धरना, कांग्रेसियों ने की मांग।

लालकुआं।


आधार कार्ड सेंटर की मांग को लेकर यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए तहसील के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया तथा प्रशासन से लालकुआं और आसपास के क्षेत्रों में आधार कार्ड सेंटर प्रारंभ किए जाने की मांग की ।
कांग्रेसी नेता हेमंत पांडे ने कहा कि शिक्षा से लेकर नौकरी तक आधार कार्ड सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है मगर यहां आधार कार्ड सेंटर नहीं होने से ना तो लोग नए आधार कार्ड बना पा रहे हैं और ना ही आधार कार्ड में संशोधन करवा पा रहे हैं जिससे क्षेत्रवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है तथा जरूरतमंदों को हल्द्वानी के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं जिससे आम आदमी की जेब ढीली हो रही है । एनएसयूआई नेता गोविंद दानू ने कहा है कि अगर 15 दिनों के भीतर क्षेत्र वासियों और आम आम जनमानस की समस्याओं के अनुरूप यहां आधार कार्ड सेंटर नहीं खुलता है तो यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ता आमरण अनशन के लिए बाध्य होंगे। पूर्व में यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा तहसीलदार के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन भी भेजा जा चुका है बावजूद इसके पूरे मामले पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से सभासद हेमंत पांडे, यूथ कांग्रेस नगर अध्यक्ष सूरज राय, गोविंद दानू, गौरव कोरंगा, रोहित कनवाल, राजा परिहार, मुकुल न्याल, दीपक कोरंगा आदि यूथ कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) अवैध खनन को लेकर डीएम का बड़ा आदेश. अब वाहन मालिक और चालकों पर होगी बडी़ सख्ती।।
Ad
To Top